अछोटा जोन कांग्रेस कमेटी की बैठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति में जीवराखन देवांगन बने जोन अध्यक्ष

 


धमतरी।ब्लाक कांग्रेस धमतरी ग्रामीण के अंतर्गत अछोटा जोन में सेक्टर एवं बूथ कमेटियों के नवीन गठन के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिसमें अछोटा जोन अंतर्गत आने वाले सेक्टर लीलर, अछोटा के सभी ग्राम जिसमे अरौद (ली.), लीलर, जोगिडीह, बागोडार, भंवरमरा, अछोटा, भोयना, शकरवारा, बरारी, मुड़पार, तेन्दूकोंन्हा, मथुराडीह के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ट कांग्रेस नेता देवेन्द्र जैन, भोलाराम, देवांगन उपस्थित थे। 

सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए श्री लोहाना ने कहा कि बूथ का गठन बूथ के कार्यकर्ताओं के सहमति से की जानी है । सभी कार्यकर्ता अभी से मिशन 2023 के लिए जुट जाएं और अपने बूथ के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को चिन्हांकित करते हुए संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के कार्य में लग जाएं जिस पर जोन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के कामों को आमजन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. आगे कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर में हुए निर्णय को लागू करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे संगठन की मजबूती, सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाना है. जिला स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन जल्द ही राजीव भवन धमतरी में किया जाना है।

 श्री लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार किसान व मजदूर हितेषी है हमारी सरकार आमजन के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर काम कर रही है। ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप हर बूथ, सेक्टर व जोन में बैठक, हर बूथ में हर बिंदुओं पर चर्चा कर गठन की बात कही. साथ ही सभी वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बारीकियों के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों को बताया एवं बताया कि कैसे इस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलवाए। बैठक के दौरान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं  की सहमति से जीवराखन देवांगन को अछोटा जोन अध्यक्ष बनाया गया। जिस पर जोन अध्यक्ष श्री देवांगन ने सभी वरिष्ट नेताओ का आभार माना व जल्द से जल्द सेक्टर और ग्रामीण स्तर पर मीटिंग आयोजित कर बूथ को मजबूत करने की बात कही।


 इस दौरान अरुण देवांगन, पेखन लाल साहू, अशोक देवांगन, महंगू महार, राम प्रसाद साहू, परमेश्वर देवांगन, सखाराम नेताम, लीलाराम मंडावी, अशोक ध्रुव, खोरबाहरा कंवर, लखन लाल छेदैया, देवनतींन सोनवानी, कल्याण सिंह, शिवनन्दन,  कन्हैया नेताम, आशीष बंगानी, विष्णु यादव, भागवत कंवर, भुनेश्वर दास, चमन सिन्हा, मेलाराम निषाद, प्रेमन निषाद, भुनेश साहू, हरिचंद, साकेन्द्र निषाद, मिलन साहू, सुखनाथ ध्रुव, देवलाल पाले, कचरू कोर्राम, कृपाराम मरकाम, महेश कुंजाम, राधा बाईं नेताम, धनेश्वरी ध्रुव, बिंदु मंडावी, नरेंद्र नेताम, बीरबल उइके, शिवनाथ सिंह नेताम, मानसिंह नेताम, राजाराम मरकाम, पंचबति,  तेजबति, सुनेति ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने