किसान है हताश, मजबूर होकर बाजार से खरीदनी पड़ रही है महंगी राशि में खाद : रंजना साहू

 



शंकरदाह सोसाइटी में जाकर किसानों से चर्चा करते हुए विधायक ने किया निरीक्षण


धमतरी। किसानों को हो रही है समस्याओं की जानकारी मिलने पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू तुरंत ही शंकरदाह सोसाइटी में जाकर निरीक्षण की। विधायक ने सर्वप्रथम किसानों से चर्चा की। खाद पुर्ति नहीं होने की बात किसानों द्वारा बताने पर सोसाइटी के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए संपूर्ण जानकारी लेकर सोसाइटी का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लगातार किसानों को सिर्फ हताशा ही हाथ लगी है, जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब उसे किसानों का छल कर रही है, पर्याप्त मात्रा में खाद की पूर्ति ना करना किसानों के साथ अन्याय हैं। क्योंकि जब-जब कृषि कार्य का समय आता है, तो सोसायटियों में खाद नहीं मिलता बल्कि खाद का काला बाजार प्रारंभ हो जाता है।

किसान हताश और मायूस होकर अधिक मूल्य में बाजार से खाद लेने के लिए विवश हो जाते है। विगत कई दिनों से लगातार किसानों द्वारा खाद न मिलने की शिकायत की जा रही है, जबकि किसानों को खाद न मिलने से अभी से कृषि कार्य में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो हमारे किसान भाइयों के लिए अत्यंत दुखद है। विधायक ने निरीक्षण कर प्रंबधन को अतिशीघ्र खाद आपूर्ति कराने की बात कही। सोसाइटी में विधायक के साथ शंकरदाह, डोड़की, हरफतराई, सेहराडबरी, दानीटोला वार्ड, जालमपुर वार्ड, बठेना वार्ड, नवागांव वार्ड, जोधापुर वार्ड, के किसान उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने