सर्व शैक्षिक संगठन ने संकुल प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

 धमतरी।नवा जतन शाला सुरक्षा एवं अन्य प्रशिक्षण जो संकुल स्तर पर होने वाला है जिसके विरोध और बहिष्कार के लिए सर्व शक्ति संगठन की आकस्मिक बैठक रखी गई थी। जिसमें जिले के सभी शैक्षिक संगठनों के जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट और भीषण गर्मी को देखते हुए सर्व शैक्षिक संगठन ने निर्णय लिया है कि संकुल स्तरीय इस प्रशिक्षण जो ग्रीष्मावकाश में किया जा रहा है का घोर विरोध विरोध  तथा उसका बहिष्कार किया गया है। यह प्रशिक्षण को ग्रीष्मावकाश  के भीषण गर्मी में होने वाले प्रशिक्षण को स्थगित करने के लिए सर्व शैक्षिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर कलेक्टर द्वारा उक्त प्रशिक्षण का को स्थगित नहीं किया गया तो जिला स्तर पर और प्रांतीय स्तर पर भी इस प्रशिक्षण का बहिष्कार किया जाएगा। 

बैठक में जिले के शैक्षिक संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ, शालेय शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, व्ययाम शिक्षक संघ,  शिक्षक कर्मचारी कांग्रेश, सभी संगठन के पदाधिकारी चंदूलाल चंद्राकर, आनंद प्रसाद साहू, ओम प्रकाश साहू, देवनाथ साहू, हरीश सिन्हा, रामचंद देवांगन, अमित महोबे, प्रदीप सिन्हा, नवीन जाचक आदि लोग उपस्थित रहे । इस सम्बन्ध में 6 जून को कलेक्टर से  प्रातः 11:00 कलेक्ट्रेट में मुलाकात किया जाएगा सभी अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने