पांच टूटे हुए परिवार को जोड़कर फिर से किया एक

एटा   महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित  परिवार परामर्श केंद्र  में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में  पांच टूटे हुए परिवार को जोड़कर फिर से एक किया गया

  पहला मामला सीमा पुत्री कल्लू निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर ज़िला एटा  उसके पति नरेश पुत्र महेश चंद्र निवासी चोब का नगला थाना कोतवाली देहात ज़िला एटा का है दोनों में विवाद चल रहा था आज दोनों को बुलाकर साथ रहने को मनाया जिससे वह तैयार हो गए दूसरा मामला पूजा पत्नी अजय निवासी पमास थाना कोतवाली देहात एटा व उसके पति अजय उर्फ गप्पू पुत्र सूरजपाल निवासी कासगंज  का है, दोनों विवाद के चलते 2 साल से अलग रह रहे थे, आज दोनों समझाने पर साथ रहने को तैयार हो गये तीसरा मामला शुकन्या पुत्री राकेश कुमार निवासी थाना मिरहची ज़िला एटा व उसके पति  प्रदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी थाना एका ज़िला फिरोजाबाद का है पति शराब पीकर मारपीट करता था, आज उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए आगे से ऐसा न करने की बात कहकर पत्नी को साथ ले गया, चौथा मामला शमा बानों पुत्री रियाजुद्दीन निवासी पलिया निधौलीकलां एटा   उसके पति  भूरे खान पुत्र ज़ाकिर निवासी पिलुआ ज़िला एटा का है दोनों के बीच विवाद के चलते अलग रह रहे थे, आज दोनों को समझाने पर साथ साथ रहने को तैयार हो गए,  पांचवा मामला पूजा पुत्री रामसहाय निवासी मिरहची ज़िला एटा  व उसके पति राजबहादुर पुत्र प्रेमवीर निवासी नगला अरहर थाना  पिलुआ ज़िला एटा का है दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था आज दोनों पक्षों को बुलाया गया और दोनों पक्ष आपसी मतभेद दूर करके अपनी अपनी शर्तों पर विवाद खत्म करने को तैयार हो गए, आज सभी समझौते के बाद खुशी खुशी सभी को विदा किया गया

    आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान,  सचेन्द्र गुप्ता, ब्रजवाला वशिष्ठ, निरुपमा वर्मा  के अलावा महिला पुलिस स्टाफ से हैड कांस्टेबल  मिथलेश कुमारी, कांस्टेबल पूजा  यादव , मीना रानी सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने