12वीं सीबीएसई में स्कूल में टॉप करने पर आयुष साहू को मिल रही बधाईयां



भूपेंद्र साहू

धमतरी।शुक्रवार को सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए, जिसमें देहली पब्लिक स्कूल धमतरी का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा बारहवीं का परिणाम 97.3 प्रतिशत रहा। जिसमें विज्ञान संकाय में आयुष कुमार साहू (गणित) 96% ध्रुव कुमार दत्ता ( गणित ) 95.6% आयुष भंसाली ( गणित ) 90.6% पल्लवी साहू एवं स्वप्निल चन्द्राकर 89.6% तथा वाणिज्य संकाय में स्नेहा चोपड़ा 94% श्रीकांत साहू 93.6% एवं राहुल शर्मा 93 प्रतिशत रहा। स्कूल में टॉप करने पर आयुष साहू को लगातार बधाई मिल रही है।वह गजेंद्र साहू के बेटे और पूर्व विधायक लेख राम साहू के भतीजे हैं।

कक्षा दसवीं (10वीं) का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें प्राची गोयल 96.6% रिया चांपड़ा 95.8% - एवं अर्हम लुक्कड़ 94.4% रहा ।

कक्षा दसवीं में कुल विद्यार्थी 53 थे जिसमें प्रथम श्रेणी में 40 विद्यार्थी रहे इसी प्रकार कक्षा बारहवीं (12वीं) में कुल सम्मलित छात्रों की संख्या 73 थी उनमें से 70 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे, 01 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 02 विद्याथी को पूरक श्रेणी में आये ।

संस्था के चेयरमैन धीरज अग्रवाल एवं डायरेक्टर निधि अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। शिक्षकों को उनकी भगीरत प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता ने पालकों एवं शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना की और कहा कि यह पालकों एवं शिक्षकों के तालमेल का परिणाम है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने