किसानों को समुचित बिजली देने राज्य सरकार पूरी तरह विफल : रंजना साहू

 


विधायक ने दी चेतावनी, एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारें नहीं तो किसानों के साथ करेंगे विद्युत विभाग का घेराव


धमतरी।वर्तमान में क्षेत्र के अनेकों ट्रांसफार्मर बिगड़ने की खबर लगातार किसान भाइयों  द्वारा आ रही है, किंतु बिजली विभाग द्वारा ना ही उसे समय में  बदला जा रहा है और ना ही उसे सुधारा जा रहा है। निरंतर क्षेत्र के किसानों के द्वारा बिजली कटौती, लोवोल्टेज, ट्रांसफार्मर खराबी एवं जलने की शिकायत की जा रही है, किंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समय पर व्यवस्था  नहीं होने के कारण किसान हताश और निराश है। जिस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए  कहा सरकार  किसानो को बिजली आपूर्ति करने व तकनीकी खराबी दूर करने में पूरी तरह नाकाम है। अभी वर्तमान में कृषि कार्य जोरो से चल रही है और ऐसे समय में क्षेत्र के गांवों के ट्रांसफार्मर जलने एवं खराब होने से कृषकों को भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसकी शिकायत निरंतर विद्युत विभाग को की जा रही है, किंतु विभागीय उदासीनता के कारण बिजली विभाग द्वारा निश्चित समयावधि में समाधान नही हुआ है। 


विधायक ने आगे कहा कि किसानों को पर्याप्त विद्युत व्यवस्था देने में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है, किसानों को भूपेश बघेल की सरकार ने उचित व्यवस्था मुहैया कराने में नाकाम रही है, इसीलिए किसान सदैव कृषि कार्य करने में हो रही असुविधाओं के लिए बार बार सरकार को अवगत कराना पड़ता  हैं। कांग्रेस सरकार किसानों के साथ सदैव अन्याय करती आई हैं, कृषि कार्य हेतु समुचित ना ही बीज व्यवस्था किए और ना ही खाद की व्यवस्था आखिरकार किसानों को हताश होकर अधिक मूल्य में बाजार से दोगुनी चौगुनी दाम में खरीदने के लिए मजबूर हैं ,ज़बरदस्ती अमानक वर्मी कंपोस्ट दे रही है जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, सिंचाई व्यवस्था के लिए पंप कनेक्शन में लेटलतीफी व लापरवाही, बिजली कटौती के साथ-साथ ट्रांसफार्मर बिगड़ने पर उसे दुरुस्त करने में विलंब आखिर कितने दंश किसानों को राज्य सरकार की उदासीनता के कारण झेलने होंगे, किसान हितैषी सरकार का ढोंग रचने वाली  सरकार सदैव किसानों को छलने का कार्य करती आई है, कृषि कार्य के प्रारंभ से लेकर, धान खरीदी एवं राशि वितरण तक सिर्फ राज्य सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। वर्तमान में क्षेत्र के अनेकों कृषि ट्रांसफार्मर  फेल है अधिकारियों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया जाता है कि विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में मांग के अनुसार ट्रांसफार्मर नही दिया जा रहा है हम मजबूर है समय पर किसानों को सुविधा नही दे पा रहे है हमारे पास फ्यूज तार लेने के लिए भी बजट नही है । देमार, सोरम, झुरानवांगांव सहित विभिन्न गांवों के किसानों ने विधायक से मुलाकात कर उनके समक्ष खराब ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती, पंप कनेक्शन सहित विभिन्न समस्याओं को रखें, जिसपर विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था सुधारे नही तो किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने