जलभराव की समस्या से जूझ रही जनता के पास जब आम लोगों की तरह पहुंची विधायक

  



अधिकारियों को भोजन व वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने दिया निर्देश


राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास में देरी नहीं करती तो आज सबके पक्के मकान होते और ऐसी दिक्कतें नहीं आती : रंजना साहू


धमतरी। प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है,जिससे जनजीवन पर भारी असर देखा गया है।कई जगह  लोगों के मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं,कई जगह रास्ते बंद हैं,स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है,इन समस्याओं के बीच आम इंसान की तरह जलभराव की समस्या से जूझ रही जनता के पास पहुंची धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू।विधायक को ऐसे आम लोगों की तरह जलभराव में स्वयं जनता के बीच जाकर समस्याओं के समाधान की चिंता करते पाया गया जिसकी सक्रियता और जनता के प्रति निष्ठा की चर्चा आज जनसामान्य में है,।

दरअसल बुधवार सुबह को निचली बस्तियों में भारी जलभराव होने की सूचना जैसे विधायक को प्राप्त हुई वो मोटरसाइकिल में ही निरीक्षण करने और उनकी मदद करने निकल गईं,विधायक रंजना साहू द्वारा शहर के बठेना वार्ड,सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड एवं समीपस्थ ग्राम रत्नाबाँधा और ग्राम मुजगहन में पहुँच कर बस्तियों का निरीक्षण किया गया और जिनके घर में जलभराव हुआ तत्काल अधिकारियों को फोन कर उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था करवाई।


विधायक रंजना साहू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी कर रही है जिसकी वजह से आज कच्चे मकानों में रहने वालों को ऐसी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,जनता के हितों का ख्याल रखने के बजाय आलाकमान को खुश करने में लगे हुए हैं भूपेश बघेल।निचली बस्ती के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है निगम के पास ड्रेनेज दुरुस्त करने ना तो फंड है ना इच्छाशक्ति जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।राज्य सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना रोका हुआ अंश तत्काल इस योजना को चालू कराए जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराने का सपना जल्द साकार हो और किसी को भी ऐसी असुविधा देखने की स्थिति ना निर्मित हो।विधायक ने वहाँ रह रहे रहवासियों को हर सम्भव मदद और हर समय उनकी सेवा में उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया।

उस दौरान विधायक के साथ बठेना पार्षद श्यामलाल नेताम,महावीर सिन्हा,राजू चंद्राकर,ज्ञानेश सिन्हा,सुनीता सिन्हा,चंद्रिका सिन्हा,भीषण सिन्हा उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने