क्षेत्र के सरहद पर नगर के गौरव पूर्णानंद सागर एवं साध्वीवृंदो का ग्रामीणों ने किया स्वागत

 


धमतरी।धर्म धरा के अनुरूप धर्मनगरी के नाम को सार्थकता प्रदान करने वाले नगर के अपने युवावस्था में सांसारिक जीवन के मोह,माया,सुख,ऐश्वर्य को त्याग कर धर्म ,संयम ,तपस्या, अध्यात्म के मार्ग पर चलते हुए पूरे देश में धर्म ध्वजा को जैन धर्म के अहिंसा परमो धर्मा के रूप मे फहराते हुए जियो और जीने दो के संदेश को जन जन तक पहुंचाने  वाले खरतर्गच्छाचार्य आचार्य श्री पूर्णानंदसागर सुरीश्वर जी म.सा.तथा सांसारिक जीवन में उनकी बहने व वर्तमान में जैन साध्वी के रूप में नगर को आध्यात्मिक गौरव प्रदान करने वाली वरीष्ठा वयोवृद्धा तरुण प्रभा श्री जी म.सा.व्याख्यानी सुमित्रा श्री जी म.सा. प्रियमित्रा जी म. सा.,प्रवचन पदु मधुस्मिता श्री जी म.स., का चतुर्मास हेतु पद विहार करते हुवे नगर आगमन हो रहा है इससे पूर्व धमतरी विकासखंड के सरहद ग्राम छाती से आगे उनकी अगवानी करने के लिए नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ग्रामीणों के साथ पहुंचकर स्वागत एवं सम्मान कर सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया।गौरतलब है कि आचार्य श्री पूर्णानंद जी सागर का चतुर्मास 4 वर्ष पूर्व शहर में हुआ था।

आचार्य श्री एवं साध्वीवृंदो से आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाला राम साहू, अरुण बघेल, चिरौंजी साहू, प्रीतम साहू, हुलास राम साहू ,रिंकू सेन धनेंद्र साहू, सियाराम यादव विजय धीवर, कुणाल बघेल, अनिरुद्ध चंद्राकर, बलवंत यादव, शोभा साहू, केकती बघेल, शोभा निषाद, सरस्वती बघेल, शशि बघेल,चुनरिका बघेल, टीकाराम निर्मलकर, अवध साहू, डोमन चंद्राकर, रामकृष्ण साहू , मिश्रीलाल, गजाधर साहू, फतेह लाल ,शंकर चंद्राकर, कमलेश सहित अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने