अग्निवीर योजना युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करने मोदी सरकार की ऐतिहासिक पहल:रंजना साहू

 


अग्निवीर योजना में सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया हेतु धमतरी में सेंटर स्थापित करने विधायक ने लिखा पत्र

धमतरी।केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना की भर्ती प्रक्रिया देश भर में हो रही है, भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा भर्ती योजना के माध्यम से अग्निवीरो की भर्ती प्रक्रिया शुरू किया है। देश सेवा के लिए योग्य एवं इच्छुक दसवीं एवं बारहवीं पास अभ्यर्थी  अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए भारतीय वायु सेना, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अग्निपथ अग्निवीर ऑनलाइन फॉर्म भर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। धमतरी में फ्रीडम फिज़िकल ट्रेनिंग एकडेमी रुद्री के सदस्यों ने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू से भेंट कर अग्निवीर की परीक्षा भर्ती प्रक्रिया धमतरी में भी संचालित करवाने सेंटर प्रारंभ करवाने की मांग की गई,विधायक ने राष्ट्र सेवा की उनकी सोच को देखते हुए तत्काल सेंटर के धमतरी में स्थापित के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखते हुए धमतरी में भी परीक्षा,भर्ती और प्रशिक्षण हेतु सेंटर की स्थापना करने की मांग की। 

विधायक ने कहा युवाओं को अग्निवीर से जुड़ देश सेवा का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है,निश्चित ही युवा पीढ़ी के इस आयु में राष्ट्र सेवा में लगने से समाज और राष्ट्र सशक्त होगा,इस योजना से युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की यह ऐतेहासिक पहल है,यह योजना युवाओं के हित में,राष्ट्र की सुरक्षा के हित में,एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करती है। युवाओं द्वारा भारी संख्या में सेना से जुड़ने का रुझान हमें गौरवान्वित करता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित कई दल इसका विरोध कर रहे हैं, युवाओं को राष्ट्र सेवा से मुख मोड़ने की बात कर रहे हैं जिन्हें पुरा देश देख रहा है, आज की युवा पीढ़ी राष्ट्र सेवा में जुड़े उसके लिए सार्थक प्रयास नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसको गति देने देश की युवा पीढ़ी तत्पर है। विधायक ने धमतरी में भी इसके सेंटर की स्थापना की मांग पत्र द्वारा की है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने