जल उपयोगिता समिति बैठक में कृषि कार्य हेतु किसानों की मांग को विधायक ने रखी, जल्द क्षेत्र के किसानों को मिलेगा पानी

 


धमतरी।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर  किसानों द्वारा कृषि कार्य हेतु पानी की मांग के आधार पर बांध से पानी दिए जाने के लिए बैठक में रखीं। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि विगत लगभग दो सप्ताह से पानी नहीं गिरने के कारण धीरे धीरे कृषि कार्य अवरुद्ध होने लगा है, अभी किसानों के द्वारा कृषि कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है, निंदाई, रोपाई, धान के पौधे को चालने का कार्य बड़ी ही तीव्रता से चल रहा है, किंतु अभी कुछ दिनों से पानी नहीं गिरने से कृषि कार्य में परेशानियां आने लगी है, पुरी बोडरा, कुरमातराई, दरगाहन, सहित भोथली प.ह.न. के अंतर्गत आने वाले किसानों के द्वारा रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध से समय की मांग के अनुसार खेती किसानी कार्य के लिए पानी की मांग कि जा रही है।विधायक रंजना साहू ने जल उपयोगिता समिति की बैठक जिसमें बैठक में कृषकों के मांग पर पानी दिए जाने पर सहमति जताई गई और गंगरेल बांध से निरंतर आवश्यकता के समय पर पानी दिए जाने कहा गया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने