योजनाओं के माध्यम से भुपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई
भूपेंद्र साहू
धमतरी।आजादी की गौरव यात्रा के तीसरे दिन धमतरी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम अछोटा से प्रारंभ होकर ग्राम भोयना मथुराडीह, जवरगांव से आरौंतTद (लि) पहुची, आरौंद (लि) में विश्राम पश्चात पदयात्रा पुनः प्रारंभ हुई जो लिलर होते हुए भवरमरा पहुची जहाँ लगभग 18 किलोमीटर की दूरी तय कर सभा पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल शामिल हुए। पदयात्रा में कांग्रेस नेताओं द्वारा हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति गीतों की धुन पर सभी ग्रावों में आम लोगो से संवाद कर सरकार की उपलब्धि गिनाई जा रही है।अपने क्षेत्र में इस प्रकार के यात्रा होने से ग्रामीणों में भी उत्साह है जहां लोगों के द्वारा पद यात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
पदयात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि यह आजादी की गौरव यात्रा है जो तिरंगे के प्रति सम्मान और देश के वीर सपूतों के प्रति स्मरण करने का अवसर है। जब से मोदी सरकार आई है महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, गैस एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर मोदी सरकार ने वादाखिलाफी की है।प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुराजी गांव योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, धनवन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, हाफ बिजली बिल योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब शुरू की गई है, छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना 135 करोड़ 45 लाख की लागत से विकसित की जा रही है. साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने पदयात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार माना एवं शनिवार को कोलयारी से प्रारंभ होने वाली पदयात्रा में शामिल होने अपील की इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पदयात्रा विधानसभा प्रभारी शरद लोहाना, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण पदयात्रा प्रभारी नीशू चंद्राकर, सभापति अनुराग मशीह, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, सलीम रोकड़िया, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, महिला जिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष विद्या देवी साहू, गौरीशंकर पांडये, विक्रांत पवार, गणेश्वरी कॉमढ़े, राजेश पांडये, दीपक सोनकर, राजेश ठाकुर, सूर्याराव पवार, विजय गोलछा, देवेन्द्र जैन, योगेश बाबर, होरी लाल साहू, प्रकाश पवार, पवन लिखी, बृजेश जगताप, अवधेश पांडये, उदितनारायण साहू, गौतम वाधवानी, अम्बर चन्द्राकर, पवन यादव, विशु देवांगन, राजू यादव जीवराखन देवांगन, पेखन लाल साहू, भोला देवांगन, आशोक देवांगन, तोमेश्वर दास सिन्हा, देवेन्द्र जैन, सूर्या नेताम, पतिराम ध्रुव, सरिता यादव, तुसार जैस, चितेन्द्र साहू, पारस साहू, चुकनेश्वर प्रशाद नागेंद्र, सत्यवान ध्रुव, शुभम साहू, साकेन्द्र निषाद, जितेंद्र देवांगन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें