मेडिकल कालेजों की श्रृंखला में धमतरी को भी शामिल करवाने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से मिलीं विधायक रंजना साहू

 


धमतरी के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने मेडिकल कॉलेज आवश्यक,अविलंब केंद्र को प्रस्ताव भेजे राज्य सरकार :रंजना साहू


धमतरी। जिला बनने के बाद से ही यहाँ मेडिकल कॉलेज एवं बायपास सड़क की मांग तेज़ है।केंद्र में मोदी सरकार बनते ही क्षेत्रवासियों को फोरलेन रोड एवं बायपास रोड की स्वीकृति मिल गई और वह निर्माणाधीन भी है।वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक जनता आस में है।क्षेत्र की विधायक रंजना साहू धमतरी को मेडिकल कॉलेज दिलाने लगातार प्रयास कर रही हैं,पूर्व में उन्होंने केंद्रीय योजना में शामिल करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी पत्र लिखकर केंद्र की विद्यमान योजना से जोड़कर धमतरी जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति देने की मांग भी की थी।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से मिलकर केंद्र को प्रस्ताव भेज धमतरी को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने की मांग की।


जारी विज्ञप्ति में विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने बताया स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं और नगर को विकास और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने मेडिकल कॉलेज है बहुत आवश्यक, मोदी सरकार की विद्यमान योजना में केंद्र ने राज्य शासनों से अपने अपने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रस्ताव मंगवाए थे किंतु राज्य सरकार द्वारा धमतरी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया इसलिए इस पर कोई विचार नहीं किया जा सका,हमारे द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को इसके लिए पत्र भी लिखा गया था पत्र के जवाब में कहा गया है कि राज्य सरकार अगर धमतरी जिले के लिए प्रस्ताव भेजे तो भविष्य में योजना के चौथे चरण के विस्तार में धमतरी में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु विचार किया जा सकता है।

इस पत्र के जवाब पश्चात स्वास्थ्य मंत्री छ ग सरकार टी एस सिंह देव से मिलकर धमतरी में मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य द्वारा केंद्र सरकार को विधिवत प्रस्ताव भेजने की मांग की है,धमतरी वासियों के हितों का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार इसे अविलंब केंद्र सरकार को भेजे ताकि भविष्य में योजना के विस्तारीकरण में धमतरी जिले को प्राथमिकता से स्थान मिले और लंबित मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी हो सके,वहीं पूर्व में स्वास्थ्य सुविधाओं की हमारे द्वारा की गई मांगों को भी जल्द पूरा करने का आग्रह किया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने