Breaking:हाथ फिसलने से चलती बस से गिरा कंडक्टर, चक्का में दबकर मौत

 


धमतरी।नगरी रोड में मथुराडीह मोड़ के आगे लक्ष्मी बस ट्रैवल कंडक्टर चलती बस से गिर गया।चक्का में दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से नगरी रोड मथुरा मोड़ के आगे लक्ष्मी ट्रैवल्स बस क्रमांक सीजी 07 ई 0951 के कंडक्टर की बस के चक्का में दबने से मौत हो गई। ड्राइवर ने बताया कि बस का कंडक्टर प्रकाश चंद साहू उर्फ पिंटू पिता परदेशी राम साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम भोथापारा थाना केरेगांव निवासी चलती गाड़ी से हाथ फिसल जाने से गिर गया, जिससे बस के पिछले चक्का में सिर आ जाने से सिर दब गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग दो मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी थाना प्रभारी केरेगांव एवं कंट्रोल रूम को दी गई।शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने