भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है : रंजना साहू

 


ढिमरटिकुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने पहुंची विधायक


धमतरी। धमतरी साहू समाज जिलाध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू के निज निवास ग्राम ढिमरटिकुर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रवण करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। व्यासपीठ पर कथावाचक आचार्य पंडित वासुदेव तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त कर भगवान श्री कृष्ण से क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली  की कामना की। कथावाचक के द्वारा मनमोहक रूप से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पर्वत कथा का वाचन किया। विधायक रंजना साहू सहित समस्त आए हुए अतिथि श्रोता संगीतमय भागवत कथा महापुराण में मंत्रमुग्ध हो पर श्रवन किए एवं हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय  संगीत से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान बीच-बीच में भजन पर विधायक के साथ समस्त आयोजक परिवार, विभिन्न अतिथि, महिलाएं नाचती झूमती रही।


 इस अवसर पर विधायक ने कहा कि श्रीमद् भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है, भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता है निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की, चित्त की स्थिरता के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा सुनना चाहिए। क्योंकि भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य को परम आनंद की प्राप्ति होती है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा मुक्ति का मार्ग है जीवन उद्धारक श्रीमद्भागवत आत्मकथा का श्रवण करने मात्र से मन को शांति मिलती है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मुख्य रूप से देवनाथ साहू जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू , लीना साहू,  संगीता साहू, साहू समाज जिला उपाध्यक्ष केकती साहू, झिरिया  परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू आयोजक परिवार एवं बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने