अस्पताल पहुंचते ही गेट में महतारी एक्सप्रेस के अंदर हुआ डिलीवरी

 


 नगरी से किया गया था रिफर जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य

धमतरी। नगरी अस्पताल से गर्भवती महिला का जिला अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया और महतारी एक्सप्रेस के अंदर ही ईएमटी ने सावधानीपूर्वक प्रसव करा दिया।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है।


 बताया गया कि ग्राम मल्हारी ब्लॉक नगरी निवासी शारदा पटेल 23 वर्ष पति हेमकुमार को प्रसव पीड़ा होने पर नगरी अस्पताल में 30 जनवरी सुबह 3 बजे भर्ती कराया गया था, जहां इलाज जारी रहा।मंगलवार सुबह नगरी अस्पताल स्टाफ ने सीपीडी     ( सिफेलो पेल्विक डिस्प्रपोर्शन) कहते हुए उसे धमतरी जिला अस्पताल रिफर कर दिया। सीपीडी में बच्चे का सिर बड़ा और मां का पेल्विक छोटा होने से डिलीवरी में समस्या होती है। ईएमटी सरजू राम साहू ने अपने पायलट कृष्णकांत साहू के साथ नगरी से उसे धमतरी लाये। दर्द धीरे-धीरे बढ़ता रहा। सरजू राम ने बताया कि अस्पताल के गेट के पास जैसे ही पहुंचा बच्चे का सिर बाहर आने लगा, जिसकी वजह से महतारी एक्सप्रेस में प्रसव कराना पड़ा। यह शारदा का पहला डिलीवरी था जिसमें उसे बेटा हुआ है। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि अक्सर नगरी से  सीपीडी कहकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है जबकि उसका नॉर्मल डिलीवरी हो जाता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने