स्वावलंबी भारत अभियान धमतरी जिला की हुई बैठक,पुनः बनाएं भारत महान पर चर्चा

 


धमतरी।स्वावलंबी भारत अभियान जिला धमतरी की बैठक जिला संघ कार्यालय मे हुई। स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच की अगुवाई मे भारतीय किसान संघ, मजदूर संघ, सहकार भारती, लघु उद्योग भारती, ग्राहक पंचायत, विद्यार्थी परिषद, भाजपा, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय सेवा भारती, भारती शिक्षण मंडल, पर्यावरण गतिविधि, सक्षम व विद्या भारती जैसे सहयोगी संगठन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है।


स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य, स्वरोजगार व उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए भारत को पूर्ण रोजगार की ओर आगे बढ़ाना इसका शीर्षक है, पुनः बनाएं भारत महान ।
बैठक में मुख्य चर्चा स्वावलंबी भारत अभियान जिला रोजगार सृजन केंद्र खोलना, तहसील स्तर की स्वावलंबी भारत अभियान टोली बनाना, माय एसबीए ऐप के माध्यम से डिजिटल  वॉलिंटियर बनाना है और आगामी कार्यक्रम 23 मार्च  को शहीदी दिवस के दिन राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक जिले में एक बड़ा आयोजन करना है, उसकी रूपरेखा तैयार करना है।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वावलंबी भारत अभियान मध्य क्षेत्र संगठन केशव दुबलिया, स्वदेशी जागरण मंच प्रांत संयोजक मोहन पवार, स्वावलंबी भारत अभियान प्रांत सह समन्वयक सुमन मुथा, स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक भूपेंद्र मिश्रा, स्वावलंबी भारत अभियान जिला समन्वयक राकेश साहू, रामअवतार मिश्रा प्रचार प्रमुख, सीमा चौबे महिला प्रमुख, प्रेम कुमार नगपुरे कार्यालय प्रमुख, राघवेंद्र राव रणसिंह कोषाध्यक्ष, सुमिता पंजवानी आर्ट ऑफ लिविंग, सिंधु बैस, ज्योति साहू भारतीय किसान संघ महिला प्रमुख, हेमंत साहू संस्कृत भारती प्रांत संगठक,  ईश्वरी नेताम, हरीश चौबे, रितु साहू, नीतू त्रिवेदी, ज्योति साहू, विशाल त्रिवेदी, टेमन साहू, डोमेश्वर साहू, हिलेश्वरी साहू ,खेमेश्वरी साहू उपस्थित हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने