दो हत्या से सहमा धमतरी, एक मामले में सरपंच पर लगा हत्या का आरोप तो दूसरे में पत्नी की हत्या कर पति फरार



भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो हत्या से धमतरी सहम गया है।एक घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम सरसोंपुरी की है जहां पर सरपंच एवं उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगा है। दूसरी घटना कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा की है जहां पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया है।


 अर्जुनी थाना क्षेत्र के सरसोपुरी में शुक्रवार रात युवक खिलेश्वर यादव गांव में घूम रहा था।इस दौरान गांव का सरपंच कुछ लोगों को लेकर आया और युवक पर गांव के पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाते हुए उससे विवाद करने लगा।युवक के आग लगाने की बात से इंकार करने के बाद सरपंच और उसके साथियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।परिजनों ने इसकी शिकायत अर्जुनी थाने में की। पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सरपंच सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व पोषण सेन ने थाना अर्जुनी में खिलेश्वर यादव के खिलाफ मारपीट करने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसमें खिलेश्वर के खिलाफ धारा 294 323 506 दर्ज किया गया था।


एक अन्य घटना ग्राम सेमरा (सेंनचुवा)की है।शुक्रवार रात पति ने पत्नी की सिर में वार कर हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थानांतर्गत ग्राम सेमरा (सेंनचुवा )में कोटवार ने शनिवार सुबह सूचना दी कि गांव के जीवन सेन ने अपनी पत्नी सुलेखा बाई सेन 47 वर्ष की सिर में किसी वजनी वस्तु से वार कर  हत्या कर दी है।सूचना पर एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल, टीआई दीपा केंवट स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।घर के खाट में पत्नी सुलेखा की लाश पड़ी थी।एसडीओपी ने बताया कि पति पत्नी दोनों ही रहा करते थे शुक्रवार बकी रात दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।जीवन ने आक्रोश में आकर किसी वजनी वस्तु से सिर में वार कर पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया।आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने