Breaking::मगरलोड क्षेत्र में दंतैल हाथी का आतंक जारी: फिर ले ली एक युवक की जान, दो टुकड़ों में बंटा शव

 


पवन निषाद

मगरलोड। क्षेत्र में दंतैल हाथियों का आतंक जारी है। मगरलोड ब्लाक में बोरसी शराब दुकान के पास हाथी ने एक युवक की जान ले ली।शव दो टुकड़ों में बट गया है। लगातार दो घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बार-बार हाथी की मौत से शासन प्रशासन के इंतजाम पर अब सवालिया निशान उठने लगे हैं।


 मिली जानकारी अनुसार हाथी ने होलिका दहन की रात्रि लगभग 10 से 11 के बीच ग्राम साल्हेभाट निवासी किसुन ध्रुव 46 वर्ष पिता स्व सोमनाथ ध्रुव को पटक पटक कर मार डाला। जिससे शव दो टुकड़ों में बट गया विकासखंड में हाथी के आतंक से दहशत का माहौल है। इससे पहले हाथी ने सोमवार की रात्रि एक कमार युवक को मार डाला था। 

इस संबंध में एसडीओ टीआर वर्मा ने बताया कि बोरसी शराब दुकान के पास हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक शराब शीशी बिनने का काम करता था और वही सो जाया करता था। घटना संभवत मंगलवार की रात की है। बिनने के बाद वही सो गया रहा होगा और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि हाथी विचरण क्षेत्र में रात के दौरान ना निकले न ही रात में बाहर रहें।आसपास के गांव को अलर्ट जारी। इस वक्त 3 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने