’’ग्राम-सुराज एवं वनाधिकार मड़ई’’ में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल



राजीव गांधी के जन्मदिन पर आदमकद प्रतिमा का करेंगे अनावरण


धमतरी। पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की स्मृति में 20 अगस्त को दुगली में आयोजित ’’ग्राम-सुराज एवं वनाधिकार मड़ई’’ में प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। नगरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली में सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्री टी.एस.सिंहदेव द्वारा की जाएगी।  विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, गृह, जेल, लोक निर्माण, मंत्री  ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्री डाॅ.प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा वन, परिवहन, आवास एवं पर्यवरण मंत्री मोहम्मद अकबर उपस्थित रहेंगे। साथ ही विधायक सिहावा एवं अध्यक्ष, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी  रंजना साहू तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।  गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 34 वर्ष पूर्व 14 जुलाई 1985 को सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ दुगली आए थे। दुगली में वे कमार जनजाति व उनके जीवन शैली से अवगत हुए थे। जिसे चिरस्थाई बनाने यह प्रयास किया गया है ।
राजीव गाँधी की प्रतिमा 
 134 करोड़ रूपए के 121 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
दुगली में आयोजित कार्यक्रम में वे एक अरब 34 करोड़ 52 लाख 63 हजार रूपए के कुल 121 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें एक अरब 20 करोड़ 95 लाख तीन हजार रूपए के 86 कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ 57 लाख 60 हजार रूपए के 35 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। लोकार्पण कार्यों में सेतु निगम उप संभाग धमतरी द्वारा कुल 40 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के पांच विकास कार्य शामिल हैं। इनमें 10 करोड़ रूपए की लागत से सोंढूर नदी में मारागांव-गरियाबंद मार्ग पर बने 360 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल निर्माण और नौ करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से खारून नदी पर सेमरा-कौही मार्ग में बने ढाई सौ मीटर लंबे पुल निर्माण कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 36 करोड़ 62 लाख 78 हजार रूपए की 38 विकास कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 18 करोड़ 34 लाख 57 हजार रूपए के तीन कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 10 करोड़ 59 लाख 72 हजार रूपए के छः कार्य, लोक निर्माण विभाग द्वारा नौ करोड़ 95 लाख 40 हजार रूपए के नौ कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो करोड़ 15 लाख तीन हजार रूपए की लागत के पांच कार्य, जनपद पंचायत कुरूद के एक करोड़ 20 लाख 76 हजार रूपए के नौ कार्य, जनपद पंचायत मगरलोड के 87 लाख नौ हजार रूपए के नौ कार्यों, कृषि विभाग के 46 लाख 68 हजार रूपए के दो कार्यो का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 13 करोड़ 57 लाख 60 हजार रूपए के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें कृषि विभाग के चार करोड़ 72 लाख 57 हजार रूपए के 18 कार्य, लोक निर्माण विभाग के चार करोड़ 69 लाख 78 हजार रूपए के पांच कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो करोड़ 78 लाख 93 हजार रूपए के सात कार्य, वन विभाग के 87 लाख 62 हजार रूपए के चार कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 48 लाख 70 हजार रूपए के एक कार्य शामिल हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण भी कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।  
मुख्यमंत्री से उम्मीदें 
ग्राम दुगली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने से ग्रामीणों की काफी उम्मीदें बढ़ गई है ।सोंढुर नाहर नाली का नगरी से दुगली,गट्टासिली के विभिन्न गांवों तक विस्तार, बेलरगांव व कुकरेल को पूर्ण तहसील का दर्जा,सलोनी छुही,दरगहन इलाके में गर्मी के दिनों में पेयजल निस्तारी के लिए एनीकट का निर्माण जैसे सौगात मिलने की आशाएं बंधी हुई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने