तीज पर्व पर पारंपरिक वेशभूषा में बिखरी छटा


 महिला प्रकोष्ठ जिला साहू समाज का आयोजन 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को तीज महोत्सव का आयोजन रुद्री रोड स्थित आमंत्रण हेरीटेज में किया गया ।जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पारंपरिक वेशभूषा छत्तीसगढ़ी में उन्होंने अपने रंग जमा दिया। 

छत्तीसगढ़ कला संस्कृति को बढ़ावा देने व सामाजिक एकता को प्रदर्शित करने साहू समाज के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी सिलसिले में रविवार को तीज महोत्सव का आयोजन महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ की ओर से किया गया ।जिसमें जिले भर से अलग-अलग जगहों से महिलाएं पहुंची थी ।यहां पर विभिन्न खेलकूद नृत्य फैंसी ड्रेस जैसे कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चित्रलेखा साहू थी। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने किया ।अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या देवी साहू विधायक रंजना साहू जिला उपाध्यक्ष मनीषा साहू जिला साहू संघ अध्यक्ष दयाराम साहू और हिम्मत लाल साहू थे ।श्यामा देवी साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है ।नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रम के माध्यम से वे लगातार कार्य कर रही हैं ।इसमें छत्तीसगढ़ी परंपरा को समावेश किया गया है ।संस्कृति के प्रति लोगों का रुझान बड़े इस वजह से विशेष हरे परिधान में और छत्तीसगढ़ी परिधान में ही बुलाया गया था ।इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया ।
 
मटका फोड़ में प्रथम ओमेश्वरी साह,द्वितीय  गायत्री साहू और तृतीय दुर्गेश्वरी रही ।बिंदी लगाओ में प्रथम हीरा साहू द्वितीय ललिता साहू ।गेंद डालो में पहले स्थान पर कांति साहू दूसरे स्थान पर चितरेखा और तीसरे स्थान पर निर्मला साहू रही ।फुगड़ी में पहला हुलसी साहू और दूसरा हीरा साहू रही। कुर्सी दौड़ में पहला योगेश्वरी और दूसरा मान भाई साहू रही। जलेबी दौड़ में काफी आनंद लिया जिसमें पहला गायत्री साहू दूसरा पूर्णिमा साहू और तीसरा देवकी साहू रही।व्यंजन प्रतियोगिता में सविता साहू काअनरसा प्रथम और मीना साहू का गुलगुला द्वितीय स्थान पर रहा ।इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी दामिनी साहू और नगरी की प्रसिद्ध गायिका आरू उर्फ ओजस्वी साहू का सम्मान किया गया।  जिले के अन्य जगहों से पहुंचे महिलाओं ने फैंसी ड्रेस और सुआ नृत्य में जमकर अपना रंग जमा दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रभागा साहू,हिमेश्वरी साहू, केकती साहू राधा साहू शारदा साहू सुशीला साहू संतोषी साहू कौशल साहू बबीता साहू प्रभा साहू नेहा साहू खिलेश्वरी साहू सविता साहू भुनेश्वरी साहू हेमलता साहू संगीता साहू माधुरी साहू के अलावा तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र साहू मगरलोड से गोविंद साहू धमतरी शहर अध्यक्ष यशवंत साहू नरेश साहू विजय साहू,रामकुमार साहू गणेश प्रसाद हीरेंद्र साहू भुजेन्द्र, केवल ,लीला राम साहू ,नरेंद्र साहू,रोहित कुमार, रामेश्वर गंगबेर, गोपाल साहू, दमयंती साहू,केशर, ज्योति, चंद्रकला, संत कुमारी, गोपी, सुनील साहू, श्रवण, युगल किशोर ,राजेंद्र साहू विजय साहू गोकुलपुर डॉ भूपेंद्र साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंजूषा साहू ने और आभार शारदा देवी ने किया।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने