अजन्मे के जन्म की बधाई की रही गूंज..


मंदिरों में कान्हा के जन्म की खुशी में नंदोत्सव की धूम रही



वृंदावन। नगर के विभिन्न मंदिरों में कान्हा के जन्म की खुशी में नंदोत्सव की धूम रही। नंदोत्सव में सेवायत गोस्वामियों द्वारा प्रसाद स्वरुप फल, टॉफी, बिस्कुट, मिठाई, वस्त्र, बर्तन आदि लुटाए गए। पूरा नगर लाला के जन्म की बधाई गायन की गूंज से गुंजायमान हो रहा।

विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर में आयोजित दधिकांधा (नंदोत्सव) में ठाकुरजी के प्रसाद स्वरुप सामान को पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेवायत गोस्वामी एवं बाहर से आए भक्तों द्वारा फल, खिलौने, मिठाई, वस्त्र समेत अन्य सामान लुटाए गए। साथ ही सेवायत गोस्वामियों ने श्रद्धालुओं पर केसर-हल्दी मिश्रित दही की प्रसादी स्वरुप बौछार की।भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी मनाते हुए प्रेम मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों को प्रसाद आदि वितरित किया गया। मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ी लीला की झांकियां देश-विदेश से आए दर्शनार्थियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। दुसायत स्थित ठा. राधासनेह बिहारी मंदिर में प्रात: श्रंगार आरती के बाद मंदिर सेवायत अतुलकृष्ण गोस्वामी द्वारा ठाकुरजी के प्रसादी फल, वस्त्र, मिठाई, खिलौने आदि भक्तों को लुटाए गए। भक्त ठाकुरजी की प्रसादी को पाकर अपने आपको धन्य अनुभव कर रहे थे। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने