पंडालों में अवैध विद्युत कनेक्शन पर होगी कार्यवाही

 

विद्युत विभाग ने समितियों से की अपील 

धमतरी।विद्युत वितरण कंपनी धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता एसके किंडो ने कहा है कि गणेश उत्सव अन्य धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों के लिए विद्युत कंपनी के नियमानुसार अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करें ।उत्सव की अवधि के दौरान सभी पूजा पंडालों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया जाएगा ।अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित समिति के पदाधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

यदि अवैध कनेक्शनों से किसी तरह की विद्युत दुर्घटना होती है तो उसके लिए संबंधित उत्सव समिति के लोग ही जिम्मेदार होंगे ।श्री किंडो ने सभी गणेश उत्सव समिति पूजा पंडालों एवं पारिवारिक कार्यक्रम आयोजकों से अपील की है कि वे अपने निकटस्थ वितरण केंद्र में नियमानुसार अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त करें।पंडालों के सजावट के लिए अधिक रोशनी देने वाले कम वाट के लाइट का ही उपयोग करें
 इस बार 25 फ़ीसदी महंगी हो सकती है मूर्तियां

सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश विराजमान होंगे ।मूर्तिकार गजानन को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं मूर्ति कारों ने बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस बार 20 से 25 फ़ीसदी मूर्तियां महंगी हो सकती है ।धमतरी से कोंडागांव रायपुर जगदलपुर नगरी सिहावा कांकेर जैसे क्षेत्रों में जाती है ।धमतरी के कुंभकारों के द्वारा 10000 से ज्यादा मूर्तियां बनाई जा रही है। छोटी मूर्तियां 150 से लेकर 2000 रु तक और बड़ी मूर्तियां 4000 से लेकर 20000 रु तक की कीमत पर उपलब्ध है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने