अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत


खुले नाले में गिरने वाले मृतक के अब तक शिनाख्त नहीं



 भूपेंद्र साहू 
 धमतरी में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली,एक व्यक्ति की आग में झुलसने से इलाज के दौरान मौत हो गई ।एक सड़क हादसे का शिकार हो गया ।जबकि दो अलग-अलग हादसों में चल बसे। सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे रुद्री रोड जैन सुपर बाजार के पास खुले नाले में एक व्यक्ति अचानक गिर पड़ा ।तत्काल मितेश जैन एवं मोहल्ले वासियों ने निकाल कर उसे रक्तदान सेवा ग्रुप के एंबुलेंस में शिव प्रधान की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उस व्यक्ति के सिर पर अंदरूनी चोट बताए। इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका ।मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है ।दूसरी घटना सोमवार की रात 9:45 बजे की है ।खंडेलवाल एग्रो राइस मिल की है ।जब तमिलनाडु की ट्रक क्रमांक TN 28 बीए 9693 में चावल भरा जा रहा था  ।रस्सा कसते समय फिसल जाने की वजह से  कंडक्टर सैंडील की मौत हो गई ।मृतक तिरुममुर जिला सेलम तमिलनाडु का रहने वाला था। तीसरी घटना में आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम कंडेल थाना अर्जुनी निवासी संतोष सिन्हा 7 सितंबर को जले हुए हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था ।इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई।सोरिद नगर निवासी कुश कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते जहर सेवन कर लिया इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। ग्राम सेमरा थाना निवासी अविनाश यादव सोमवार की रात 10:00 बजे अपने घर जहर खाकर पहुंचा था इलाज के लिए नगरी अस्पताल से जिला अस्पताल लाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई।सभी मामलों में अस्पताल पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है
ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक
 इसी तरह मंगलवार को हुए एक ट्रेक्टर के साथ  हादसे में  रामबाग निवासी नीलेश सोनकर की मौत हो गई । बताया गया कि ट्रेक्टर रामबाग का ही है और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम किया जाता है मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर चालक ने निलेश को लाल बगीचा की ओर से घूम कर आने के लिए ट्रैक्टर में बिठा लिया ।जब लाल बगीचा में पहुंचे थे तो मोड़ के दौरान नीलेश साइड बताने के लिए उतर गया इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ गया जिसकी चपेट में नीलेश आ गया ।जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। वापस उसे जिला अस्पताल लाया गया

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने