सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर थे पुलिस के जवान
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।अंतर धार्मिक विवाह के मामले में धमतरी की बेटी को वापस उसके पिता को सौंपने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज के द्वारा शुक्रवार को धमतरी बंद का आह्वान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा ।इस आंदोलन को सभी वर्ग के लोगों ने अपना समर्थन दिया ।बंद को लेकर शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे थे ।सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने कहा कि अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए वे धमतरी बंद का आयोजन किए थे ।हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और धमतरी की बेटी रायपुर सखी सेंटर में है जिसे सौंपने की मांग कर रहे हैं ।
सभी क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अलग-अलग वाहनों में निकलकर लोगों से बंद करने की अपील की जाती रही। दोपहर में थोड़ी देर के लिए मकई चौक में स्थिति बिगड़ने लगी थी जिसे समाज के लोग और पुलिस प्रशासन ने संभाल लिया ।बंद के दौरान स्वयं कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक निगरानी करते रहे। आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से लोगों से अपील करते रहे। 1 2 दुकानदार शटर खोलकर बैठे भी थे लेकिन किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती किसी से नहीं की गई ।बंद के दौरान मेडिकल स्टोर अस्पताल, स्कूल खुली रही ।हालांकि होटल और ठेले बंद होने से लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई।




एक टिप्पणी भेजें