अपराधों पर नियंत्रण रखने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए  

रायपुर, 09 सितंबर लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में लोक निर्माण और गृह विभाग के जिला अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ स्वीकृत लागत के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवागढ़ और डभरा में नए विश्रामगृह के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री साहू ने पुलिस अधिकारियों को जन-सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए।
    बैठक में श्री साहू ने लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, पुल एवं भवन, एशियन विकास बैंक एवं राज्य सड़क विकास निगम के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती रहती है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आम जनता की भलाई के लिए होती है। निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। बैठक में श्री साहू ने जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित विश्राम भवनों के रख-रखाव आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त ली। उन्होंने विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ और डभरा में नये विश्राम भवन बनाने के लिए कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि इसके लिए राशि स्वीकृत के जा सके। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।     श्री साहू ने गृह विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास और सम्मान की भावना होनी चाहिए। पुलिस की कार्य प्रणाली से अपराधियों में दहशत होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सामाजिक बुराई दूर करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामकुमार यादव, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश सहित लोक निर्माण एवं गृह विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।