बगौद के मेगा फूड पार्क के सामने भूख हड़ताल



 बंजारी के लोगों का कहना:यूपी बिहार के लोगों से लिया जा रहा काम 

 


धमतरी।कुरुद क्षेत्र के बगौद में तैयार हुए मेगा फूड पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने से आक्रोश सामने आने लगा है ।बुधवार को ग्राम बंजारी के लोग आंदोलन का रुख अख्तियार करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिसकी वजह से फूड पार्क में आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को परेशानी हुई। क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने प्रयास से ग्राम बगौद बंजारी में ड्रीम प्रोजेक्ट मेगा फूड पार्क तैयार करवाया था ।जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लोकार्पण किया था। इस मेगा फूड पार्क के सेक्टर वन में संघवी फूड प्रोडक्ट संचालित हो रही है। जहां स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय मध्य प्रदेश यूपी बिहार के लोगों को काम पर रखा जा रहा है ।
 
जबकि इस संबंध में ग्राम बंजारी के हमाल मजदूर द्वारा 2 मई को कंपनी प्रबंधन से गेहूं भंडारण व अन्य काम प्रारंभ होने पर उन्हें रोजगार देने की बात कही गई थी ।लेकिन कंपनी प्रबंधन ने यह कह कर उन्हें मना कर दिया कि कंपनी ने हमाल मजदूर व अन्य कर्मचारी के लिए ठेका दे दिया गया है ।इसे लेकर कलेक्टर को भी अवगत कराया था ।बुधवार को संघवी फूड प्रोडक्ट के सामने तंबू तानकर काम की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं ।इस दौरान कंपनी के किसी भी व्यक्ति को न तो अंदर जाने दिया ना बाहर निकलने दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच अशोक महिलागे धनीराम टंडन अर्जुन कुमार टंडन सहित अन्य लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इस संबंध में प्रबंधन ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने