आदिवासी जमीन हड़पने के मामले में सरपंच गया जेल



मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहंदी का मामला


धमतरी। आदिवासी जमीन के हड़पने के मामले में मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहन्दी के सरपंच श्रवण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
कोर्ट के आदेशों के बावजूद गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की भूमि हड़पने का खेल बदस्तूर जारी है।मामला धमतरी जिले के मोहन्दी गांव है यहां सरपंच ने आदिवासी महिला से पहले तो ऋण पुस्तिका ले लिया बाद इसके महिला की जमीन ही हड़प ली।वही इसी जमीन में मोबाईल कंपनी का टाॅवर लगवाकर बकायदा किराए की राशि वसूल रहा था।मोहंदी गांव में रहने वाली बेसहारा हीराबाई कंवर के पति हीरालाल कंवर का गांव में ही कभी जमीन हुआ करता था।2013 में सरपंच  ने 30 डिसमिल जमीन बिना कलेक्टर की मंजूरी और किसी भी प्रकार की विधिवत कार्यवाही किए इस भूमि को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम पर चढ़ा लिया।2017 में वहां एक मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाकर पिछले पांच साल से बकायदा किराए की राशि ले रहा था।सरपंच द्वारा बिना किसी नामांतरण और कलेक्टर की मंजूरी लिये बिना अपने नाम से चढ़ा लिया गया है जबकि नियम के मुताबिक आदिवासी की जमीन को हस्तांतरण करने के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक होती है इसमें कहीं न कहीं संबंधित पटवारी की भी सांठगांठ सामने आ रही है आखिरकार इस मामले को लेकर मंगलवार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस सक्रियता से मामले की जांच भी खोज की और सोमवार को श्रवण सरपंच साहब को गिरफ्तार कर लिया

मगरलोड थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि जमीन हीराबाई कंवर के नाम से थी जिसे सरपंच श्रवण साहू द्वारा अपने नाम कर लिया गया था ।सन 2017 में टावर लगाकर बकायदा ₹4000 मासिक राशि भी वह लेता रहा ।इसके साथ ही धान बेचना बैंक से लोन लेना समस्त कार्य किया जाता रहा। प्रार्थी हीराबाई कंवर की रिपोर्ट पर मोहन्दी निवासी श्रवण साहू को धारा 420 467 468 471 447 385 आईपीसी और एसटी एससी एक्ट 3(1) (च )(छ) ,3(2)(V)(V क) के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने