एक ही भवन में दो अलग-अलग नामो के स्कूल संचालित

ग्राम अमलीडीह में नियमों की हो रही अनदेखी 


पवन निषाद विशेष संवाददाता 
 मगरलोड  (धमतरी) । ब्लाक मुख्यालय से  लगभग 15 किमी दूर  पैरी नदी के समीप बसे  ग्राम अमलीडीह एक ही भवन में दो अलग-अलग नामो के स्कूल शिक्षा विभाग के नियमो को चुनौती देते हुए संचालित कर रहे है। ग्राम अमलीडीह में संचालित स्कूल का नाम  द्रोणाचार्य इंग्लिश मीडियम तथा बीएस आर्य पब्लिक स्कूल है। वही विद्यालय से लगभग 100-150 मीटर की दूरी पर राइसमिल का संचालन हो रहा है जिसके असहनीय बदबू से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। वर्तमान में उक्त विद्यालय का भवन निर्माणाधीन है जिससे बच्चो पर अप्रिय घटना होने का खतरा हरपल बना रहता है ।  लेकिन अब तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कभी इस ओर झांक के भी नई देखा है। बच्चे डर के साये में पढ़ने में मजबूर है। इस तरह की कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा "विभाग के अधिकारी या विद्यालय प्रबंधन । पहले भी कुछ  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा से इसकी शिकायत मौखिक रूप से की जा चुकी है पर उक्त अधिकारी के उदासीनता से मामले को दबा दिया गया। अब इन पर क्या कार्यवाही होता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। इस संबंध में  बीएस आर्या पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पोषण बघेल से फोन  से  सम्पर्क करने पर फोन रिसीव नही   किया   ।



  इस मामले में  जिले के एक प्राचार्य को जांच के लिये सौंपा गया है  जांच रिपोर्ट के  आधार पर आगे कार्यवाही की जावेगी 
                                                             टी के साहू जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने