शहर के 2 घरों में चोरी, एक घर से 45000 नगर सहित चांदी के सिक्के की चोरी दूसरे के मकान मालिक अब तक नहीं लौटे




भूपेंद्र साहू 
धमतरी।22- 23 नवंबर की दरमियानी रात धमतरी शहर के रिहायशी इलाका विवेकानंद नगर गली नंबर 3 में चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है ।जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है ।
अभी कुछ ही दिनों पहले इंद्रप्रस्थनगर और दुलारी नगर में हुई चोरी का सुराग मिला ही नहीं है कि फिर एक ही कॉलोनी में दो मकानों में चोरी की वारदात हो गई ।विवेकानंद नगर गली नंबर 3 में धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद मेहता के छोटे भाई दिलीप मेहता के मकान में चौकीदार अशोक  जब शनिवार की सुबह पानी डालने के लिए पहुंचा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है ।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर एसपी बीपी राजभानु,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने पहुंचकर जायजा लिया ।बताया कि दिलीप मेहता परिवार के साथ 2 दिनों से मुंबई गए हुए हैं इसलिए कितनी चोरी हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।मेहता के मकान के पीछे मोंटी पाहुजा के घर में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।इस तरह से दो घरों में एक साथ चोरी होने से सनसनी फैल गई है ।कुछ महीने पहले इसी कॉलोनी गली नंबर 2 व 3 में चोरी हुई थी आरोपी कोंडागांव में धरे गए थे ।लगातार सूने मकान से हो रही चोरियों से यह स्पष्ट है कि शहर में संदिग्ध लोग लगातार घूम कर रहे हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं ।

इस मामले में एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि दिलीप मेहता के आने के बाद f.i.r. होगी तब चोरी का पता चल पाएगा ।दूसरे मकान में मोंटी पाहूजा के यहां ₹45000 और चांदी के 4 सिक्के चोरी हुए हैं ।उन्होंने कहा कि इसमे बाहरी गिरोह का हाथ लग रहा है ।कोतवाली रूद्री,अर्जुनी थाना प्रभारी को सघन तलाशी के आदेश दिए गए हैं ।अभी कुछ दिनों से फेरीवाले शहर में आए हैं और जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं उन जगहों में पूछताछ की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने