22 की रात शहर में दो नहीं तीन चोरियां हुई थी,आंध्रा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के घर चोरी का भी पता चला




धमतरी। शहर में 22 और 23 की दरमियानी रात जो विवेकानंद नगर गली नंबर 3 पी डी बिहार में चोरियां हुई थी उसके साथ साथ एक और चोरी थोड़ी ही दूर आगे जिला अस्पताल के बाजू अरिहंत कॉलोनी में भी चोरी हुई थी ।जिसका पता आज जब मकान मालिक घर पहुंचा तब चला ।आंध्र बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ वेंकट सच्चा प्रसाद राव बोनगिरी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है  कि 19 नवंबर से हैदराबाद ट्रेनिंग के सिलसिले में गए हुए थे। जब रविवार की सुबह 8:00 बजे घर लौटे थे देखा के सामान बिखरा पड़ा हुआ है  उसमें से सोने के जेवरात कीमत लगभग ₹35000 की चोरी हुई है ।इस तरह से उस रात चोरों के गिरोह ने दो नहीं तीन मकानों पर धावा बोला था ।जिसमें मोंटी पाहुजा के घर चांदी के सिक्के सहित ₹45000 थे । दिलीप मेहता अब तक धमतरी नहीं पहुंचे हैं इसलिए उनके चोरी का आंकड़ा अब तक पता नहीं चल पाया है न हीं उनके तरफ से अभी कोई थाने में एफआईआर दर्ज नही कराई गई है।

 इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि उस रात 3  चोरियां हुई थी ।अरिहंत कॉलोनी निवासी असिस्टेंट मैनेजर रविवार को पहुंचकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सघनता से आरोपियों की तलाश की जा रही है ।एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह स्पष्ट नहीं है ।सभी संदेहियों पर नजर रखी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने