पहले दिन पार्षद पद के लिए 33 फार्म लिए गए,4 नगर पंचायत रहे निरंक


नगर पंचायत आमदी, भखारा, कुरूद और मगरलोड में एक भी नामांकन पत्र का विक्रय नहीं 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।नगर निगम धमतरी और पांच नगर पंचायतों के लिए होने जा रहे पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 नवंबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई ।कलेक्ट्रेट में पहले दिन 21 लोगों ने 22 फार्म खरीदा ।जिसमें अधिकांश कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय रूप में थे ।हालांकि किसी के नाम की अधिकृत घोषणा अब तक नहीं हुई है। सुबह 10:30 बजे टिकरापारा वार्ड से अनुराग मसीह कांग्रेस रिसाईपारा पूर्व से पवन लिखी कांग्रेस ने पहला आवेदन खरीदा।11 बजे के बाद नामांकन फार्म खरीदने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने लगी ।जिसमें सल्हेवारपारा से प्रतिमा कोसरे,रिसाई पारापूर्व से रूपेश राजपूत निर्दलीय, गोकुलपुर वार्ड से तामेश्वरी ध्रुव,बांसपारा से विक्की मनवानी ,आमापारा से शिव ओम बैगा,रामपुर वार्ड से जयराम नाग,सल्हेवार पारा से बलवंत राव गायकवाड़ ,रिसाईपारा पश्चिमसे ममता नेवारे,महिमा सागर वार्ड से दीपक सोनकर ,शीतला पारा वार्ड से सूरज गहरवाल,लाल बगीचा से वीरू महाजन ,पोस्ट ऑफिस वार्ड से नदीम कुरैशी, पोस्ट ऑफिस वार्ड से घनश्याम ध्रुव,विवेकानंद नगर से गीतांजलि साहू, रामपुर से दुर्गाशंकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड व मोटर स्टैंड वार्ड से लुकेश्वरी साहू,जालमपुरवार्ड से रेखा शांडिल्य ने फॉर्म खरीदा ।

जिले में एक नगर निगम के साथ पांच नगर पंचायतों में भी चुनाव संपन्न होना है  नगरी में 11 लोगों ने खरीदा। जिसमे भरत निर्मलकर,अम्बिका ध्रुव,सोमनाथ देवांगन,प्रफुल्ल,नदिम अली,रिजवान खान,जसवंत सिंह,कुंती सार्वा ,सुशीला सोनी,देवीचंद है ।इनके अलावा शेष नगर पंचायत आमदी, भखारा, कुरूद और मगरलोड में एक भी नामांकन पत्र का विक्रय नहीं हुआ।क्रय किए गए प्रपत्रों में से एक भी ने प्रपत्र जमा नहीं किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने