सन्देश गुप्ता विशेष संवाददाता 
धमतरी।
 मंगलवार की शाम पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्यवाही डीजीपी डीएम अवस्थी ने 
की है भगा रहा थाना के प्रभारी सहित छह लोगों को निलंबित कर दिया गया है 
बताया गया कि
डीजीपी डी एम अवस्थी अचानक भखारा थाना 
पहुंचे।थाना प्रभारी सहित 6 कर्मचारी वर्दी में नही मिलने से नाराज़ डीजीपी 
ने थाना प्रभारी सहित 6 कर्मचारियों को फौरन निलंबित करने के मौखिक आदेश पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु को   दे 
दिये।निलंबित पुलिसकर्मियों को लाइन रवाना किया गया  है।डीजीपी की इस 
चौकाने वाली कार्रवाई से पुलिस विभाग में  हड़कंप  मच गया है। अधिकारियों के
 निलंबन की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने की।सत्यकला रामटेके को भखारा थाना प्रभारी बनाया गया है 
 


एक टिप्पणी भेजें