अधीक्षक की शिकायत पर नोडल सीएमओ के विरुद्ध जांच के आदेश




धमतरी।नगर पंचायत भखारा में प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक द्वारा संस्था के अधिकृत नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भखारा के विरुद्ध मिली शिकायत के बाद भखारा उप तहसील के नायब तहसीलदार को कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।आदेश में स्पष्ट है कि नोडल अधिकारी सीएमओ द्वारा कुछ ऐसे कार्य के लिए दबाव बनाया गया है जो कि अनुचित था ।जैसे कि पिछले माह पितृपक्ष में बालक छात्रावास में 25 व्यक्तियों को पितृ भोज कराया गया जिसका कोई भुगतान नहीं किया गया। 4 कर्मचारियों की मांग करते हुए आवेदन देने कहा गया जिसे अधीक्षक द्वारा टाल  दिया गया ।माह अक्टूबर में लगभग ₹2000 के राशन की लिस्ट भिजवा कर सामान भिजवाने कहा गया असमर्थता प्रकट करने पर परिणाम भुगतने की अधीक्षक को धमकी दी गई ।साथ ही इस प्रकार की कई घटनाएं प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भखारा में भी प्राप्त हुई है ।इस वजह से 1 सप्ताह के भीतर अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय आदिवासी विकास धमतरी को पेश करने कहा गया है।

इस संबंध में सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान ने बताया कि अधीक्षक द्वारा नोडल की कुछ शिकायतें मिली थी इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कुछ कह पाएंगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने