115 वार्डों के लिए 450 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र



नगर निगम में 191 लोगों ने दाखिल किया नामांकन




भुपेंद्रसाहू
धमतरी।नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत धमतरी जिले में अंतिम दिन 301 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।इस तरह से समय समाप्त होने के बाद अब धमतरी जिले के नगर निगम और 5 नगर पंचायत को मिलाकर एक सौ 15 वार्डों में 450 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है ।सभी जगह अंतिम दिन गहमागहमी रही और रात तक प्रक्रिया जारी रही ।नगर निगम धमतरी की बात करें तो अंतिम दिन 135 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।इस तरह से अब 40 वार्डों के लिए 191 लोगों ने नामांकन भरा है ।जिसमें से 40 भाजपा 40 कांग्रेसी के बाद यदि बात करें तो 111 अन्य लोगों ने फार्म जमा किया है।

 5 नगर पंचायत की भी बात करें तो सबसे अधिक नगरी में लोगों ने फार्म जमा किया है वहां 15 वार्डों के विरुद्ध 71 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।दूसरे नंबर पर मगरलोड जहां 66 फार्म जमा हुए ।तीसरे नंबर पर कुरूद जहां 52 लोगों ने फार्म जमा किया ।चौथे नंबर पर भखारा जहां पर उन 39 फार्म जमा किए और सबसे कम आमदी में जहां पर सिर्फ 31 फार्म जमा हुए ।इस तरह से आमदी में भाजपा के 15 कांग्रेस के 15 के बाद सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार वहां पर मैदान में है ।शनिवार को छटनी का दिन है इसके बाद शनिवार शाम स्पष्ट हो जाएगा कि कितने लोग का नामांकन वैध पाया जाता है।  9 दिसंबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने लोग मैदान पर हैं। फिलहाल जितने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किए हैं उनका मान मनोबल शुरू हो चुका है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने