21 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ 800 का बल सुरक्षा के लिए तैनात,किया फ्लैग मार्च




धमतरी।निर्वाचन के महत्व एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम धमतरी, नगर पंचायत आमदी, कुरूद, भखारा , मगरलोड एवं नगरी में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पूरी लगन, मेहनत एवं निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय बीपी राजभानु के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न बल वितरण केंद्रों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों वनरक्षक एवं कोटवारों को  ब्रीफ करते हुए मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी से अनुशासित रहकर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
  फ्लैग मार्च;दोपहर को कलेक्टर  रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक  बीपी राजभानु के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के मार्गदर्शन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च पुलिस कार्यालय धमतरी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो, मुख्य चौराहों से  गुजरते हुए संपन्न हुआ। इस दौरान मतदाताओं को निर्भीक होकर बिना किसी भय व दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करने अपील भी की गई।

सुरक्षा के किए गए उक्त पुख्ता- इंतजाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि पूरे जिले में चुनाव को देखते हुए 350 विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं ।जिसमें कोटवार व वन रक्षक भी शामिल हैं ।इसके अलावा 450 आरक्षक से लेकर एएसपी तक अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है ।शहर में 10 पेट्रोलिंग पार्टी घूमती रहेगी ।4 नगर पंचायत में दो-दो पेट्रोलिंग पार्टी रहेगी ।कुरूद को संवेदनशील मानते हुए तीन पेट्रोलिंग पार्टी तैनात की गई है ।कुरूद नगर पंचायत को छोड़कर सभी बूथ केंद्रों में 3 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे जबकि कुरूद के प्रत्येक बूथ में 4 पुलिस कर्मचारी होंगे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने