क्या है उस बंद गोदाम में,आखिर क्यों भाजपाइयों ने मचाया हंगामा

 
 
धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिये अब चंद घंटे ही रह गए है ऐसे में पार्षद पद के प्रत्याशी और समर्थकों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को रिझाने में झोंक दी है।कहीं पैसे बांटे जाते है तो कहीं पर शराब की बोतलें और कहीं कंबल बांटकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जाता है। यही वह रात होती है जब कुछ मतदाता  प्रभावित होकर अपना वोट बदल लेते हैं । गुरुवार की शाम  नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्र के सभी शराब दुकान आबकारी विभाग ने सील कर दिए थे. इसके बावजूद शहर के कई वार्डों में भारी तादाद में अवैध शराब डंप होने की खबर है।ऐसी ही सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में पहुंचे ।
 
 जहां उन्हें एक  खाली पड़े गोदाम में कुछ बोरियां छिपा कर रखे जाने की खबर मिली थी. खबर की पुष्टि के बाद दोपहर करीब 3 बजे भाजपाइयों ने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी।देरी होने पर माहौल गरमाने लगा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी।मौके पर एएसपी मनीषा ठाकुर,आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल,  एसडीएम मनीष मिश्रा पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंच गए।अधिकारी गोदाम के मेन गेट को सील कर दूसरे दिन कार्रवाई करने की बात करने लगे। इस बात से भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।इस हंगामे के बीच अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ मामले में कार्रवाई होगी, किसी भी व्यक्ति के गोदाम पर बिना अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकता ।फिलहाल उस बोरी में क्या है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि उन बोरियों में शराब भरा हुआ है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने