दूसरे दिन धमतरी जिले में 48 नामांकन फार्म बिके



अब तक 81  फॉर्म की हुई बिक्री, फॉर्म भरने का खाता नहीं खुला 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी ।जिले में नगर निगम के 40 वार्डों और पांच नगर पंचायतों के पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन फार्म खरीदने की प्रक्रिया दूसरे दिन सोमवार को जारी रही।दूसरे दिन नगर निगम क्षेत्र के लिए 29 प्रत्याशियों ने फार्म खरीदा वहीं कुरूद में 7 नगरी में 6,आमदी में दो और मगरलोड में 3 भखारा में एक फॉर्म की बिक्री हुई ।नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 30 नवंबर से शुरू हो गई है ।पहले दिन 22 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदा।दूसरे दिन 24 प्रत्याशियों ने फॉर्म खरीदा, जिसमें वीणा देवांगन, राजेश पांडे, सुंदरम सोनी ,प्रफुल्ल साहू ,ईश्वरी पटवा, मोंटू राम कुंभकार, नवीन टंडन, कमलनारायण यादव, दीप्ति सिंदूर ,गुड्डा पेंदरिया, अभिषेक सोनी ,राजेश ठाकुर ,सुदामा सोनकर ,ज्योति वाल्मीकि, राजकुमार कश्यप, रामनाथ यादव, गीताबाई मारकंडे ,थनवारिन बाई, राम रतन कंवर ,राम प्रसाद संभाकर, आशीष रात्रे बसपा, ठाकुर प्रसाद गुप्ता ,विनोद कुमार सिन्हा, सोमेश मेश्राम,ने फॉर्म खरीदा। इस तरह से 2 दिन मिलाकर कुल 51 नामांकन फार्म लिया जा चुका है ।दूसरे दिन निगम क्षेत्र में एक भी प्रत्याशी ने अपना फॉर्म जमा नहीं कराया है ।

नगर पंचायतों की बात करें तो धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 में एकमात्र भारती साहू ने नामांकन पत्र खरीदा ।मगरलोड में  कविता यादव वार्ड क्रमांक 14 सहित 3  लोगो फॉर्म ने खरीदा ।कुरूद में 7 और नगरी में 6फॉर्म की बिक्री हुई ।इसके अलावा नगर पंचायत आमदी में वार्ड क्रमांक 5 से घनानंद साहू सहित दो लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा ।इस तरह से सभी पांचों में सोमवार को किसी अभ्यर्थी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने