झिरिया चोरी का आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने रखा था 5000 इनाम



भूपेंद्र साहू
धमतरी।अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झिरिया में हुए चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है ।पड़ोसी ही आरोपी निकला ।अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की दरमियानी दिन ग्राम झिरिया के बेनी राम सिन्हा के घर में सुनापन का फायदा उठाकर किसी ने ताला तोड़कर नगद10,000 और सोने-चांदी के जेवरात कीमत 60000 को चोरी कर ले गया था ।बेनीराम की रिपोर्ट पर पुलिस पता तलाश में जुट गई थी।इस मामले में पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने 5000 का इनाम भी रखा था ।इस बीच पता चला कि बेनीराम सिन्हा का पड़ोसी रोमन साहू अपने आय से अधिक खर्च कर रहा है और नई मोबाइल भी खरीदा है ।शक होने पर जब पुलिस ने पकड़ कर उसे कड़ाई से पूछताछ की तो वह  चोरी करना कबूल कर लिया ।नगद को खर्च कर चूका है जेवरात पूरा बरामद किया गया ।अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि इस मामले में धारा 457 380 के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।इस कार्यवाही में एएसआई दुल्लु राम,प्र आर राकेश मिश्रा,लक्ष्मीनाथ,आर. फलेश साहू,हरीश साहू,संजय पति,भूपेश सिन्हा की भूमिका रही। 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने