नगर के विकास लिये मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया,91.99 प्रतिशत मतदान हुआ





मतदान केन्द्रों में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था,मतदान शांति पूर्ण रहा



 पवन निषाद 
मगरलोड (धमतरी)।  शनिवार को पूरे प्रदेश भर में  नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न  हुआ. ।धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी   में रिकॉर्ड तोड़  91.99  प्रतिशत मतदान हुआ ।15 वार्डो में मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे  तक  हुआ ।  मतदान शांति पूर्ण रहा । मतदान के दिन सुबह से ही  महिला पुरुष मतदाताओं की भीड़  रही । मतदाता अपने वार्ड के विकास व  पार्षद चुनने के लिये अपने काम काज को  छोड़कर मतदान करने आये ।  मतदाताओं में खुशी की लहर थी । 
 
 मगरलोड के 15 वार्डों के लिये 15 मतदान केन्द्र बनाया गया था।   यहाँ कुल मतदाता 4607  है  जिसमें महिला मतदाता  2383 , पुरुष मतदाता   2224  है । नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी में पार्षद पद के लिये   भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय  सहित 63 उम्मीदवार  मैदान पर है । मतदान के दिन  मगरलोड पुलिस  सभी मतदान केन्द्रों में पेट्रोलिंग करते रहे । रिटर्निंग अधिकारी हेमलता डहरिया ने बताया कि  नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी  में  कुल 4607  मतदाताओं में  4238  मतदाताओं ने अपने मत डाला . 369 मतदाताओं वोट डालने नही आये है ।   जिसमे महिला मतदाता 2197 व पुरूष मतदाता 2041  है ।
 
 वही भाजपा व कांग्रेस एवं  निर्दलीय   प्रत्याशी नगरीय निकाय चुनाव में अपने अपने जीत का दावा कर रहे । अब 24 दिंसबर को होने वाले मतगणना के दिन ही पता चलेगा ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने