उचित कार्रवाई का आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया



 धमतरी ।विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जो गोदाम के सामने धरना दिया था उसे लगभग 24 घंटे बाद समाप्त कर दिया गया है ।प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।ज्ञात हो कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक गोदाम में कुछ बोरियां रखी हुई है जिसमें शराब रखे होने का शक है। इस मामले की जानकारी होने पर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा मचाया और शुक्रवार की शाम विधायक रंजना साहू धरने पर बैठ गई जो अनवरत लगभग 24 घंटे तक जारी रही। इसके पहले आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने गोदाम को सील कर दिया था ।जिसे न्यायालय के आदेश पर ही खोले जाने की बात कही गई है ।
 
शनिवार की शाम विधायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि जब भी इस गोदाम को खोला जाए भाजपा के जनप्रतिनिधियों के समक्ष ही खोला जाए। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने