शीतलहर:शहर के पांच चौक -चाराहों पर की गई अलाव जलाने की व्यवस्था

 मुख्यमंत्री ने दिए अलाव जलाने व रैन बसेरा में कंबल-चादर रखने के निर्देश
 

धमतरी ।  जिला सहित प्रदेश भर में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को प्रमुख स्थानों में अलाव जलाने तथा रैन बसेरा, नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर रजत बंसल ने अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने व रैन बसेरा में कंबल चादर सहित जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में नगरपालिक निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत पांच प्रमुख स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नया बस स्टैण्ड में व्यवसायी लक्ष्मण साहू ने पहले ही व्यवस्था कर दी थी।
 
 नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत करते हुए नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित नया बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल के समीप, सिहावाचौक, जोधापुरचौक तथा सिहावा मार्ग पर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर शाम होते ही प्रतिदिन अलाव जलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में कुछ और भी जगहों को चिन्हांकित किया गया है, जहां पर अलाव जलाने की व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बस स्टैण्ड परिसर मंे स्थित रैन बसेरा में गर्म कंबल, चादर, बेडशीट आदि आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था की गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने