देश के लिए मर मिटने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान



पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा मनाया गया विजय दिवस 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला धमतरी द्वारा रविवार को विजय दिवस मनाया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों व शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया।

 रविवार को आमतलब रोड इंडोर स्टेडियम में विजय दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडे के पिता कर्नल पांडे व उनकी पत्नी शकुंतला पांडे थी ।विशेष अतिथि के रूप में पदमाकर वाईकर, अभिनेता सुनील तिवारी, विजय साहू ,उमेश साहू , श्याम अग्रवाल थे ।सेवा परिषद के अध्यक्ष केपी साहू ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि यह चौथा वर्ष है ।16 से 31 दिसंबर के बीच विजय दिवस मनाया जाता है ।इसी कड़ी में धमतरी में हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। देश की लाज बचाने अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पूर्व सैनिक व उनके परिजनों का सम्मान किया जाता है ।उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करते रहेंगे ।

पद्माकर वाईकर ने कहा कि ऐसे आयोजन को शासन के द्वारा करवाना चाहिए संस्था को शासन का सहयोग भी मिलते रहना चाहिए ।इस अवसर पर राँवा के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई व डीपीएस के विद्यार्थियों ने सैनिकों की जीवन यात्रा पर अभिनय दिखाया।

इनका हुआ सम्मान-सार्जेंट रवि विश्वास धमतरी ,सूबेदार सुकलाल साहू , बिरेतरा, हवलदार ढेलूराम देवांगन अछोटा, सिपाही शिवलाल साहू कुरूद सूबेदार नारायण राव शिंदे धमतरी, सूबेदार मेजर केपी उपाध्याय धमतरी शामिल है ।इसी तरह शहीद केशव निषाद भंवरमरा, बलराम ध्रुव भेंडरी, किशन साहू बालोदगहन के परिजनों का सम्मान किया गया। इसके अलावा द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिक सिपाही मनराखन लाल देवांगन भटगांव के साथ वीरनारी इंदु बाई और ग्लोरिया दास रिसाई पारा का भी सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष केपी साहू ,पीएल साहू, प्राण सिंह सिन्हा, राकेश खत्री, कीर्ति साहू, मुरारीलाल ,चंद्रशेखर देवांगन ,नारायण राव शिंदे ,संजय सुनखुटिया, प्रेमलाल ,राम कुमार ,आरके साहू महेंद्र कंवर,लक्ष्मीनारायण ,दशरथ सिंह ,एपी गोस्वामी, तुलसीराम, राजेंद्र देवांगन ,मनीष गिरी ,अरुण, अश्वनी कुमार, जितेंद्र कुमार ,भरत राम, गोविंद प्रसाद ,कोमल ,त्रिलोक सिंह ,रूपराम नलिनी कीर्ति साहूआदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अजय नामदेव ने किया। इस अवसर पर कवि डॉ भूपेंद्र सोनी ने अपने ओज और वीर रस की कविताओं से लोगों का मन मोह लिया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने