धमतरी जिला अस्पताल में न ट्रामा सेंटर खुलेगा न हीं अपग्रेड होगा : टी एस सिंहदेव



धमतरी।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्पष्ट कर दिया है कि धमतरी के जिला अस्पताल में न हीं ट्रामा सेंटर खुलेगा और न हीं अपग्रेड करने का कोई विचार है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार की दोपहर रायपुर से कांकेर जाते वक्त कुछ देर के लिए कांग्रेसी नेता पंकज महावर के निवास स्थान में रुके। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी जिला अस्पताल  फिलहाल अपग्रेड नहीं होगा और न ही यहां ट्रामा सेंटर खुलेगा क्योंकि यहां प्राइवेट अस्पताल के अलावा पास के कांकेर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना केंद्र सरकार के पैरामीटर के आधार पर है ।प्रदेश के अधिकांश एम्बुलेन्स खराब हो गए हैं जनवरी माह में 300 नई गाड़ियां उपलब्ध होंगी ताकि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके ।उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में परिवर्तन किया गया इस योजना को कैबिनेट केबिनेट में निर्णय लेकर खूबचंद बघेल के नाम पर की गई है।जिसमे 56 लाख परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है ।मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता  योजना के तहत 14 बीमारियों के इलाज इलाज किया जा सकता है। उप स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बैठाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से सभी बीमारियों की देखरेख की जा सके ।इसके अलावा ढाई लाख चल चुके  108 एंबुलेंसबाकी जगह नए एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे । 102 एंबुलेंस के लिए रिटेंडेर किया गया है इसमें 600 गाड़ियां आएंगी ।112 एंबुलेंस के माध्यम से भी लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।जनवरी से अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह और शाम रखा जाएगा सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक एवं शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक खुलेगा ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने