अंतिम दिन पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीयों की भी रही भीड़



भूपेंद्र साहू 
धमतरी ।नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन भाजपा कांग्रेस बसपा एनसीपी समाजवादी पार्टी के अलावा निर्दलीयों की भी भीड़ नजर आई निर्दलीयों में ज्यादातर टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रत्याशी नजर आए जिसमें प्रमुख रुप से कैलाश सोनकर महात्मा गांधी वार्ड, सुदामा सोनकर महात्मा गांधी वार्ड ,जयराम नाग महिमा सागर वार्ड ,भूषण तेली रामपुर वार्ड, भूषण साहू लाल बगीचा वार्ड ,शेख नवाबुद्दीन अधारी नवागांव वार्ड ,मुकेश बघेल सालेवारपारा, दयाशंकर श्रीवास्तव आधारी नवागांव वार्ड ,योगेंद्र साहू पोस्ट ऑफिस वार्ड ,मितेश जैन अंबेडकर वार्ड, गायत्री सोनी बनियापारा वार्ड ,प्रेमिन साहू विवेकानंद नगर वार्ड ,गीतांजलि साहू विवेकानंद नगर वार्ड, सुदेश दीवान अंबेडकर वार्ड ,राजेश साहू जोधापुर वार्ड, थनवारिन हटकेशर, ईश्वरी पटवा ब्राह्मण पारा वार्ड, कोमल सार्वा ब्राह्मण पारा वार्ड, खुर्शीद खान औद्योगिक वार्ड, भुनेश्वर यादव औद्योगिक वार्ड ,प्रीति बजाज मोटर स्टैंड वार्ड सहित अन्य निर्दलीयों ने भी नामांकन दाखिल कर दोनों पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है ।शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी साथ ही 9 दिसंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे ।इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कौन किस पार्टी से बागी होकर निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहा है।

भाजपा ने पटेल वार्ड में प्रत्याशी बदला 

संभागीय भाजपा टिकट चयन समिति ने अपील में आए आवेदन की जांच पड़ताल के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड की प्रत्याशी दिनेश्वरी साहू को बदलकर उनके स्थान पर बेबी नंदा सिन्हा ममता को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

अंतिम दिन 18 नामांकन फार्म खरीदे गए 

नामांकन जमा करने की अंतिम दिन भी 18 लोगों ने फार्म खरीदा इस तरह से नगर निगम के 40 वार्डों के लिए कुल 207 फार्म खरीदे गए ।इसमें से दीप्ति कोसरिया ने बताया कि कल उनका फार्म किसी ने चोरी कर लिया था इस वजह से आज उन्हें फिर से खरीदना पड़ा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने