कलेक्टर पहुंचे हनुमान धारा,बहुत जल्द पर्यटन की दृष्टि से होगा उस क्षेत्र का विकास

 
 
धमतरी।शुक्रवार को कलेक्टर रजत बंसल और जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी नगरी विकासखण्ड के ग्राम डोकाल पहुंचे। यहां समीप के ग्राम कोर्रा से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर प्राकृतिक जलप्रपात हनुमानधारा का अवलोकन किया वन विभाग के अधिकारी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पहुंच मार्ग एवं जलप्रपात क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस जलप्रपात में सबसे पहले यूथ हॉस्टल के सदस्य ट्रैकिंग के दौरान पहुंचे थे । इस खबर को एमटीआई न्यूज़ पोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था ।जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लिया था और आश्वस्त किया था कि इस जगह का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। इसी सिलसिले में वह पहुंचे थे ।आशा है बहुत जल्द धमतरी जिले वासियों को नरहरा धाम की तरह एक और हनुमान धारा जलप्रपात घूमने का अवसर प्राप्त होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने