नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से चलाया मतदाता जागरूकता अभियान




धमतरी ।सुगम ,सुग्घर ,समावेशी नगरीय निकाय चुनाव 2019 को सफल व निष्पक्ष लोकतंत्र का हिस्सा बनने हेतु जिला प्रशासन धमतरी व नगर पालिक निगम धमतरी के कार्य निर्देश में इतवारी बाजार, बस स्टैंड, घड़ी चौक आदि विभिन्न जगहों में मतदाता जागरूकता नुक्क्ड़ नाटक अभियान प्रदीप साहू (शिक्षक) व पूरी नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा चलाया गया। इस मतदाता जागरूकता अभियान में स्वास्थ्य अधिकारी सतीशचंद्र त्रिपाठी, ,मुन्ना, शकील अहमद, अतीश मिश्रा, लोकेश प्रजापति, सुरेंद्र, धनेश सिन्हा, रोहन बम्बोडे, हरेश ,कन्हैया व निगम सभी सफाई दरोगा कर्मचारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।
अपील
मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। इसकी अहमियत देश के प्रत्येक नागरिक को समझनी होगी। आइये प्रण लें की हम मतदान जरूर करेंगे| मतदान को लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान कहा जाता है। देश का हर एक नागरिक जब मतदान के महत्व को समझकर मत देता है तभी देश को ईमानदार और काम करने वाला प्रतिनिधि मिलता है।लोकतंत्र का हिस्सा बने 21 दिसंबर 2019 को मतदान जरूर करें ।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने