बारिश के चलते कुछ जगह धान खरीदी रुकी, स्टेक, बोरों को तारपोलिन, कैपकव्हर से ढंकने के निर्देश




कलेक्टर ने सभी धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधकों को दिए निर्देश


धमतरी।   मौसम में परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रजत बंसल जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान को भीगने से बचाने के लिए वहां उपलब्ध तारपोलिन, कैपकव्हर और पाॅलीथिन से ढंकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में स्थित सभी 85 धान उपार्जन केन्द्रों में कैप कव्हर, पाॅलिथिन और तारपोलिन पूर्व से मौजूद हैं, जिनका उपयोग धान को भीगने से बचाने के प्रबंधक त्वरित उपाय के तौर पर करें। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को धान को भीगने से बचाने हरसंभव प्रयास करने तथा स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसके चलते धान खरीदी का कार्य बाधित रहा। बारिश के थमने के बाद पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करने तथा स्टेक को पूरी तरह से कव्हर करने के लिए समिति प्रबंधकों को पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के कुरूद एवं मगरलोड क्षेत्र के कतिपय में बारिश के चलते धान खरीदी की प्रक्रिया रोक दी गई थी। मौसम खुलते ही धान खरीदी की प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ कर दी जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने