बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम मड़ेली की घटना
भूपेंद्र साहू
धमतरी।
 जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मड़ेली में गुरुवार को ह्रदय विदारक  घटना सामने आई है ,जिसने सबको स्तब्ध कर दिया है ।एक महिला ने अपने दो 
मासूम बच्चों को फांसी के फंदे पर टांग कर खुद झूल गई ।देखते ही देखते 
लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।बिरेझर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की 
कार्यवाही में जुट गई है ।बताया गया कि  मड़ेली निवासी अरुण साहू की पत्नी 
खिलेश्वरी साहू उम्र लगभग 30 वर्ष अपने दो बेटे अनिरुद्ध साहू 4  वर्ष और 
दक्ष साहू 2 वर्ष के साथ घर एक ही हुक में तीन अलग-अलग रस्सियों  में फंदे 
पर लटकी हुई दिखाई दी ।खिलेश्वरी के ससुर बाहर नहावन कार्यक्रम में गए थे 
और पति अरुण खेती के कार्य से गांव में ही गया हुआ था। घटना लगभग 3 बजे की 
है जब अरुण वापस लौट कर देखा तो स्तब्ध रह गया ।इस मामले की बिरेझर चौकी 
पुलिस को खबर की गई। पुलिस पहुंचकर लाश को  उतारकर पंचनामा में जुट गई है। 
फिलहाल प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है ।लेकिन आत्महत्या 
का कारण स्पष्ट नहीं है ।यह जांच के बाद पता चल पाएगा।

So sad
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें