नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन और अन्य कार्यक्रम 06 जनवरी को


नगरपालिक निगम धमतरी के सभाकक्ष में 

धमतरी ।नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019 के तहत नव निर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन आगामी 06 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर
 रजत बंसल ने सुबह 10 बजे से नगरपालिक निगम धमतरी के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी संबंधितों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथग्रहण सुबह 10 से 11 बजे तक, महापौर तथा अध्यक्ष (स्पीकर) अपील समिति का निर्वाचन के लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा तथा प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे तक की जाएगी। महापौर तथा अध्यक्ष (स्पीकर) अपील समिति का निर्वाचन के लिए नाम वापसी हेतु दोपहर साढ़े 12 से दोपहर एक बजे तक आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर एक से दो बजे तक मतपत्र तैयार किया जाएगा और दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक मतदान किया जाएगा। शाम चार से पांच बजे तक मतगणना की जाएगी, इसके तुरंत बाद निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने