धमतरी।नए वर्ष के पहले दिन अलग-अलग जगह सड़क हादसे हुए जिसमें दो हादसो में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई औऱ कई लोग घायल हो गए।
पहला
हादसा सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ । बुधवार को बिरगुडी शीतला पारा
सेमरा के बीच आमने-सामने दो बाइक आपस में भिड़ गए। सिहावा से चार दोस्त
काम खत्म कर बाइक में सवार होकर नवागांव जा रहे थे। सामने से मुरूमतरा से
दो दोस्त होन्डा मोटरसाइकिल से सवार होकर सेमरा सोसाइटी में काम को लेकर आ
रहे थे इसी बीच बिरगुडी और शीतला पारा सेमरा के बीच पुल के दोनों बाईक के
आमने-सामने भीड़ गये । लोगों ने मेटाडोर व आटो से घायलों को नगरी सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया ।जिसमें मुरूमतरा निवासी गोपीचंद
दिलीप कुमार को हालत बहुत खराब होने के कारण डॉक्टर द्वारा उपचार कर
तत्काल धमतरी के लिए रिफर कर दिया गया । रविकांत मरकाम निवासी नवागांव
दिलीप मरकाम निवासी सिहावा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दीपक मरकाम व
देवेश नेताम निवासी नवागांव की स्थिति ठीक है।
दूसरा
हादसा भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोलियरी के पास हुआ जिसमें
सिहाद निवासी नारायण बैस भाटागांव रेस्ट हाउस में चौकीदार के पद पर कार्यरत
हैं ।काम से वापस लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार युवकों
के साथ भिड़ंत हो गई जिसमें नारायण बैस की मौके पर ही मौत हो गई। भखारा
पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इसी तरह संबलपुर के पास ऑटो और
बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोगों को चोट आई है घायलों को अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें